Khodawandpur जन संवाद के जरिए छात्र-छात्राओं को दी जायेगी लाभकारी योजनाओं की जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा दी जानेवाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन संवाद के जरिए दी जायेगी. आगामी 15 से 20 जनवरी के बीच उच्च विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम से संबंधित पत्र जारी किया है. जन संवाद कार्यक्रम के जरिए सरकार की मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/छात्रवृति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी जायेगी. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने दी है.