Khodawandpur बिदुलिया गांव के सेवानिवृत शिक्षक शिवकुमार मिश्रा के निधन पर जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सेवानिवृत शिक्षक व मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी लगभग 80 वर्षीय शिवकुमार मिश्र का निधन रविवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. वह समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड में उच्च विद्यालय सिरसी में वर्षों तक अपनी सेवा दिए थे. वे अत्यंत मृदुभाषी व सादगी का जीवन व्यतीत करने वाले श्री मिश्रा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा, बिदुलिया ठाकुरवाड़ी के महंत कन्हैया दास, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार, मुरारी मिश्रा, राहुल मिश्रा, पिंटू मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा, चंदन शाह, वीरेंद्र शर्मा, अंकित कुमार समेत अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है. स्वर्गीय मिश्रा के पार्थिव शरीर का अंतिम दाह संस्कार सोमवार को बूढ़ीगंडक नदी के पतेलिया स्थित समशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र अशोक मिश्रा उर्फ बीकू ने दी.