खोदावंदपुर/बेगूसराय। विगत एक जनवरी को मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी गांव जानेवाली मुख्य पथ पर एम आर डी कॉलेज के समीप हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की बीती रात बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में हो गयी. मृतक युवक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी प्रियराम सहनी के 18 वर्षीय पुत्र सरला सहनी है.युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इसी घटना में कुम्भी गांव के ही रामचन्द्र सहनी के पुत्र पिंटू कुमार, रामध्यान सहनी के पुत्र मन्ना कुमार तथा जद्दु सहनी के पुत्र सुजीत कुमार जख्मी हो गया था, जो अब भी बेगूसराय स्थित नीजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जख्मी सरला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, जहां से स्थिति नाजुक देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के बाद पुनः उसे बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार की देर रात्रि इस जख्मी युवक ने अपना दम तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह मृत युवक की लाश बेगूसराय से कुम्भी गांव पहुंचते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया. मृतक तीन भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था. घटना के संदर्भ में मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि सरला दादी के श्राद्ध कर्म में सामग्री लेने साइकिल से जा रहा था, तभी घटनास्थल के समीप तेज रफ्तार से जा रही कार ने उसके साइकिल में ठोकर मारते हुए गढ्ढे में गिर गयी. जिससे कार में सवार तीन युवक जख्मी हो गया. इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार डब्ल्यू बी 06डी 0354 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है.