Khodawandpur पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को उपेक्षित कर रही केंद्र की मोदी सरकार: मनीष

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उपेक्षित कर रही है. उन्हें अबतक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है. जबकि जन नायक अत्यंत पिछड़े वर्ग के सर्वमान्य नेता थे.यह बातें शनिवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के काजल इंटरप्राइजेज दौलतपुर परिसर में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है.यह मुद्दा आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर उनकी पार्टी उठायेगी. इस मौके पर युवा प्रखंड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, जिला युवा उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अख्तर उर्फ हेना, प्रखंड महासचिव अखलाक अहमद, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सीताराम दास समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आगामी 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की अपील की.