Khodawandpur केन्द्र सरकार के नए कानून के विरोध में ड्राइवरों ने तीसरे दिन भी किया सड़क जाम, यातायात बाधित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कड़े कानून के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के ड्राइवरों ने बुधवार को भी सड़क खोदावन्दपुर पोखर के समीप सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया, जिससे जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लग गयी. इस मौके पर बिहार ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर वाहन चालकों ने केन्द्र सरकार एवं भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. तथा नये कानून को काला कानून बताकर इसे अविलंब वापस लेने की मांग की. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. सड़क जाम लगभग दो घंटे तक रहीं. बताते चले कि बिहार ड्राइवर महासंघ के द्वारा एक जनवरी से ही अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जो तीसरे दिन तीन जनवरी को भी जारी रही.