डीएम के आदेश को बीपीआरओ कर रही अवहेलना, बीपीआरओ द्वारा अबतक बीडीओ को कार्यपालक पदाधिकारी का नहीं सौंपा प्रभार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार सौंपने के मामले में डीएम द्वारा दिए गए आदेश को खोदावंदपुर की प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी अवहेलना कर रही है. बीपीआरओ द्वारा अबतक बीडीओ को कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार नहीं सौंपा गया है, जिससे विभिन्न विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है. वहीं प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, किरण देवी, नीतू देवी, शबाना खातून, कुमारी मेनका, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार अविलंब बीडीओ को सौपवाने की मांग डीएम से किया है. बताते चलें कि पंचायत राज विभाग के निर्देश पर डीएम कार्यालय के पत्रांक- 2613, दिनांक- 14 दिसंबर 2023 के आलोक में बीपीआरओ को पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार बीडीओ को सौंपने का आदेश दिया गया है.