Khodawandpur police ने गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेने की ली शपथ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले दिनों पटना के फुलवारी शरीफ में लापता दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म एवं एक बच्ची की हत्या की घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस घटना को सबक मानकर पुलिस के अधिकारियों व पुलिस बलों ने शपथ ली. रविवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई मुंजीत सिंह, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत सिंह व पुलिस बलों ने गुमशुदगी के मामले को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करने का शपथ लिया.