Khodawandpur पवन कुमार ने विद्युत कनीय अभियंता पद पर किया योगदान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेनीपट्टी मधुबनी के विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार ने गुरुवार को खोदावंदपुर में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के पद पर अपना योगदान किया है. बताते चलें कि खोदावंदपुर के विद्युत कनीय अभियंता ललन कुमार का तबादला बेनीपट्टी मधुबनी किया गया है.