Khodawandpur सुखा पेड़ की टहनी जलाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में वार्ड सदस्य की पति जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गैर मजरुआ जमीन पर रखे पेड़ की सूखी टहनी जलाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ को स्थानीय मजदूरों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां जख्मी अधेड़ की इलाज चल रही है. जख्मी अधेड़ खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड एक की वार्ड सदस्या इन्दू पटेल के 54 वर्षीय पति सुनील कुमार प्रसाद हैं. सीएचसी परिसर में जख्मी अधेड़ को देखने दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. घटना के संदर्भ में जख्मी अधेड़ ने बताया कि बजही गांव के समीप मोइन किनारे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचड़ा प्रबंधन का घर बनाया गया है, जिसमें डब्ल्यू पी यू चाहरदीवारी के चारों ओर मनरेगा योजना से मिट्टीकरण किया जा रहा है. इस कार्य में लगभग दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष मजदूरी कर रहे हैं. अत्यधिक ठंड के कारण गैर मजरुआ जमीन में रखे सुखे पेड़ की टहनी को मजदूरों ने जलाकर कर अलाव का सहारा ले रहे थे. इसी बात को लेकर फफौत पंचायत के मटिहानी गांव निवासी स्वर्गीय परमानंद शर्मा के पुत्र विजयनंद शर्मा व अजयनंद शर्मा ने मारपीट कर वार्ड सदस्या पति को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया कि आरोपियों ने बजही स्थित गैरमजरूआ जमीन में घर बनाकर रह रहे हैं. वेलोगों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विकास में बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दी गयी है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.