Begusarai आज राजनीति में जातिवाद व अराजकता का है बोलबाला: प्रशांत किशोर, जन सुराज पदयात्रा के संस्थापक ने खोदावन्दपुर मैदान में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। वर्तमान समय में राजनीति में अच्छे लोगों की कमी है, धनबल व बाहुबल वाले लोगों की अधिकता है. राजनीति में अच्छे लोग अभी हासिए पर हैं. यह बातें जन सुराज पदयात्रा के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कही. खोदावंदपुर मैदान में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह विगत डेढ़ वर्ष से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 9 जिले का भ्रमण किया है. उनके पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति से रूबरू होना है. हर व्यक्ति के दुख दर्द को समझना है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आज राजनीति में जातिवाद व अराजकता का बोलबाला है. पिछले 30-35 वर्षों से की जा रही राजनीति इन्हीं मुद्दों पर आधारित है. आमजन इस कुत्सित राजनीति से ऊब चुके हैं. अब नए विकल्प का तलाश कर रहे हैं. समाज के ऐसे लोगों को जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से जोड़ना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. आगामी लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में उनके या उनके समर्थकों के चुनाव में उम्मीदवार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उनके समर्थक ऐसा सुझाव देंगे तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी दे सकते हैं. अथवा कोई नई पार्टी बनाकर चुनाव में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सही शिक्षा उपलब्ध करवाने का भी प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है.