Khodawandpur केन्द्र सरकार के नये कानून के विरोध में ड्राइवरों ने एस एच 55 को किया जाम, यातायात बाधित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कड़े कानून के विरोध बिहार ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर ड्राइवरों ने सड़क को जाम कर दिया.वाहन चालकों ने बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को तारा चौक एवं दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के निकट पथ को जामकर यातायात को बाधित कर दिये, जिसके कारण छोटे वाहन चालकों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम हटवाया, तब जाकर यातायात बहाल हुई. वहीं दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बावजूद भी पुनः ड्राइवरों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे दर्जनों छोटे वाहन लगी हुई थी. उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो के द्वारा समझाने बुझाने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद जाम हटवाया गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने इस नये कानून को काला कानून बताकर इसे वापस लिए जाने की मांग की. ड्राइवरों ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना संबंधी कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है, जो उचित नहीं है. केंद्र सरकार के इस कानून के विरोध में उनलोगों का गत एक जनवरी से शुरू अनिश्चित-कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में ड्राइवर विपिन पासवान, मुसन पासवान, राजाराम यादव, प्रकाश दास, रविंद्र यादव, मोहम्मद कुद्दूस, राजेश यादव, रणवीर कुमार, वीरेन्द्र पासवान, दिलीप पासवान, वीरो पासवान समेत बिहार ड्राइवर महासंघ के अन्य सदस्य शामिल थे.