Chhaurahi प्रखंड प्रमुख पर पंसस ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव, 14 पंसस में से 10 पंचायत समिति सदस्यों ने पूर्व प्रमुख मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सौंपा आवेदन पत्र*

छौड़ाही/बेगूसराय। कड़ाके के ठंढ़ में आदर्श प्रखंड छौड़ाही का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने नये वर्ष के पहले दिन नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव लाया है. छौड़ाही प्रखंड के दस पंचायतों में 14 पंचायत समिति सदस्यों में से 10 पंससों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सह क्षेत्र संख्या- 09 के पंसस मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन उपस्थित होकर समर्पित किया. प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. बीडीओ कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पत्र समर्पित करने के बाद पूर्व प्रमुख सह पंसस मनोज कुमार ने कहा कि जब से पंसस सतीश कुमार प्रमुख की कार्यभार संभाला. उसके बाद पंचायत समिति सदस्यों के साथ असमानुपातिक व्यवहार करने लगे. पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि सभी समिति एक करोड़ रुपये का योजना का काम प्रखंड मुख्यालय में करवाकर लुट खसोट कर मनमानी किया. पंसस दिनेश पासवान ने प्रमुख पर आरोप लगाते हुये कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के साथ उनका तनाशाही रवैया और मनमानी करना उचित नहीं था. परिणाम है कि समिति सदस्यों की नाराजगी लगातार बढ़ती चली गयी. पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान ने वर्तमान प्रमुख को अबतक का सबसे अव्यवहारिक जनप्रतिनिधि करार दिया. पूर्व प्रमुख मनोज कुमार के साथ सहुरी पंचायत के पंसस प्रेम कुमार यादव, मालपुर पंचायत की पंसस सकीना देवी, सिंहमा पंचायत पंसस विभा देवी, अमारी पंचायत की पंसस शबनम देवी, ललिता देवी, सांवत पंचायत के मनोज कुमार (स्वयं पूर्व प्रमुख) ऐजनी पंचायत की पंसस लक्ष्मी देवी, नारायणपीपड़ पंचायत की पंसस छठिया देवी, रिंकु देवी, एकम्बा पंचायत के पंसस दिनेश पासवान ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर कर बीडीओ के समक्ष उपस्थित होकर वर्तमान प्रमुख की कुर्सी फिलहाल खतरे में डाल दिया है. बरहाल नये साल में छौड़ाही प्रमुख की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है. अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने के दौरान भारी संख्या में पूर्व प्रमुख के समर्थक प्रखंड मुख्यालय परिसर में जमे हुये थे.