खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी को सुलभ कराने तथा उनके सुझाव प्राप्त करने के लिए शनिवार को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीपीआरओ अलका कुमारी एवं बीईओ दानी राय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने किया. इस मौके पर बीडीओ ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्नातक स्तर पर मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन-छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. वहीं बीईओ ने अभिभावकों को बालिका आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों को प्रेरित किया. बीपीआरओ ने बच्चों को विद्यालय आना कितना जरूरी है, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने 75 प्रतिशत बच्चों का उपस्थिति अनिवार्य बताया, तभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने की बात कहीं. मौके पर सीओ के अलावे विद्यालय की वरीय शिक्षिका पूनम पूर्वे, शिक्षक मनोज कुमार, दिलीप कुमार राय समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.