खोदावंदपुर/बेगूसराय। नेट यूजीसी की परीक्षा में खोदावंदपुर के आर्यन्त कुमार को सफलता मिली है. फफौत पंचायत के मटिहानी गांव स्थित वार्ड 20 निवासी दिलीप कुमार सिंह एवं रंजीता भारद्वाज के पुत्र आर्यन्त को नेट यूजीसी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में 59.62 प्रतिशत अंक मिला है. आर्यन्त के पिता किसान हैं, जबकि उसकी मां उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. आर्यन्त दो भाईयों में सबसे छोटा है, उसके बड़ा भाई अनुराग कौशल, जो हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. मिली जानकारी के अनुसार आर्यन्त वर्ष 2014 में श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. जबकि एम आर डी इण्टर महाविद्यालय मेघौल से वर्ष 2017 में इण्टरमीडिएट प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किया. वहीं मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से आर्यन्त ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया. उसके नेट यूजीसी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने गांव, प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया है. इस सफलता से उसके परिजनों एवं ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है.