खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक ही रात में दर्जनभर से अधिक बकरियाँ किया चोरी *घटना बरियारपुर पश्चिमी एवं बेगमपुर गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत दो दिनों से खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. शनिवार की बीती रात लगभग एक बजे में दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल में चोरों ने दर्जनभर से अधिक बकरियां चोरी कर लिया है. इस घटना में बेगमपुर गांव निवासी लखन महतो के पुत्र गंडोर महतो की दो बकरियां, सिघेश्वर शर्मा की पत्नी परजी देवी की एक बकरी, बीजो शर्मा की पत्नी शोभा देवी की दो बकरियां, श्यामदेव साह की पत्नी ललिता देवी की पांच बकरियां, स्वर्गीय ढोराई साह की पत्नी फूलो देवी की दो बकरियां एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच निवासी स्वर्गीय युगेश्वर साह के पुत्र विनोद साह व पुत्रवधू सीमा देवी की दो बकरियां चोरों ने गायब कर दिया. अलग- अलग गांवों में एक ही रात में कुल 14 बकरियाँ चोरी हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन टोला में आया तो लोग भीषण ठंड व इमरजेंसी वाहन के कारण घर से नहीं निकले. रविवार की अहले सुबह सोकर उठे और बकरी के पास गया तो देखा कि टाट कटी हुई है तथा बकरियां भी गायब है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों, पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों को दे दिये जाने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी गांव की ललिता देवी अत्यंत ही गरीब है, जो जीविका समूह से लोन लेकर बकरी पालन कर रही है. एक साथ दो बकरियां चोरी हो जाने से उसकी रो रोकर बुराहाल है. बताते चले कि 19 जनवरी की बीती रात राजकीयकृत श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में चोरों ने कम्प्यूटर सहित लगभग लाखों रुपये मूल्य की समाग्री व आवश्यक दस्तावेजों को भी गायब कर दिया था.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये और घटनास्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.