बारहवीं के छात्र छात्राओं का वार्षिक दीक्षांत सह सम्मान समारोह आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बारहवीं साईंस व आर्ट्स के छात्र छात्राओं का वार्षिक दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने की, जबकि मंच संचालन आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने किया. इस मौके पर आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं अतिथियों द्वारा इस शिक्षण संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को माला, मेडल, प्रशस्ति-पत्र, डायरी, कलम भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. तथा वक्ताओं से साईंस व आर्ट्स के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में संस्थान के व्यवस्थापक राहुल कुमार, शिक्षक संजीत कुमार, नंदकिशोर कुमार, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, देवेन्द्र कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपना अपना विचार रखें. इस अवसर पर साइंस के छात्र विकेश कुमार, छात्रा सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आर्ट्स की छात्रा बबीता कुमारी, निर्मला कुमारी व खुशबू कुमारी को भी सम्मानित किया गया.