पत्रकार की पुत्री एवं रोसड़ा की बेटी आस्था को यूजीसी नेट की परीक्षा में मिली सफलता, बधाई देनेवालों का लगा है तांता

बेगूसराय। पत्रकार की पुत्री एवं रोसड़ा की बेटी आस्था ने भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा मंत्रालय द्वारा गत 6 दिसंबर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित यूजीसी नेट की परीक्षा 19 जनवरी को जारी परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त कर अपनी विशिष्ट मेधाशक्ति का परचम लहराया है. बताते चलें कि आस्था की इस उल्लेखनीय सफलता से उसके भारतीय विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में बेहतरीन कैरियर का मार्ग खुल गया है. विगत माह आस्था को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में इतिहास विषय में प्रथम श्रेणी पाने पर सम्मानित किया गया था. उसकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. सभी ने आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की है. समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी पत्रकार मनोज कुमार ठाकुर व अंजना ठाकुर की पुत्री आस्था की इस सफलता को गौरवान्वित करनेवाला मानते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद लगातार बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बधाई देने वालों में समाजसेवी डॉ राजभूषण चौधरी, डॉ एस कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ के के झा, नवीन कुमार, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबंद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, प्रो संजय कुमार, मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश, सचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार बिमलेश कुमार चौधरी, मोहम्मद अब्दुल्लाह, जयशंकर कुमार, हेमंत चौधरी, बलवंत चौधरी, संजीव कुमार सिंह, हरेराम चौधरी, श्याम नंदन महतो, हेमकांत सिंह, बलराम चौधरी, रजनेश सिन्हा, इफ्तिखार आलम, शशिकांत प्रसाद वर्मा, विनोद शर्मा, बच्चनदेव प्रसाद, इंतशार आलम, शंभू नाथ चौधरी, मणि शंकर कुमार, ऋषि सिंह, गुड्डू मिश्रा, रामकुमार महतो, विनय भूषण, अमरनाथ चौधरी, चंदन कुमार, मनोरंजन मिश्र, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सिकंदर आलम, साबिक अहमद नजरी समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल हैं.