तेतराही में 128 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बरौनी डेयरी के तत्वावधान में संचालित बाड़ा पंचायत के तेतराही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा रविवार को बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव व सचिव बलराम कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 व 2020-21 के कुल 128 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 3 लाख 91 हजार रुपये, बाल्टी, कैन, कपड़ा व अन्य समाग्री का वितरण किया गया. मौके पर राम सुंदर यादव, हरिबोल महतो, जयराम महतो, सोहन यादव, रामाशीष यादव, मोहन यादव, राम प्रकाश महतो, डॉ राम उदगार यादव, शिवजी यादव, मनोज कुमार, जयनारायण चौरसिया, कारी यादव समेत अनेक किसान मौजूद थे.