राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटी लैप्रोसी डे के रुप में मनाया

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को एंटी लैप्रोसी डे के रुप में मनाया गया. इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान लाभार्थियों आमजनों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जायेगी और रोग व उससे ग्रसित मरीजों के बारे में भ्रांतियों को दूर किया जायेगा. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सीएचसी प्रभारी की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षेत्र के कुष्ठ मरीजों की मदद के लिए शपथ लिया. मौके पर लेखपाल प्रबंधक अशोक दास, स्टाफ नर्स अनिल कुमार, भीकम चंद, नीतू कुमारी, एएनएम उषा कुमारी, ज्योति कुमारी, परिवार नियोजन परामर्श कार्यकर्ता भूषण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.