फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने की बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को अधिकारियों की एक बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने की. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि आगामी दस से 25 फरवरी तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन की एकल खुराक दी जायेगी. यह दवा दो वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को नहीं दिया जाना है. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलायेगें. पीरामल फाउंडेशन से कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि वर्ष में एक बार परिवार का प्रत्येक सदस्य फाइलेरिया की दवा खा लेते हैं तो इस बीमारी से बच सकते हैं. यह बीमारी मच्छरों से फैलती है.फाइलेरिया के अलावे इसे हाथी पैर भी कहते हैं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया से किये जाने की बात कहीं. बैठक में आइसीडीएस के प्रखंड कोऑर्डिनेटर सुबोध कुमार, बीसीएम वकील मोची, पीरामल से इन्द्रमणि समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.