सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन, एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल एवं मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रखंड शिक्षक कुमारी कल्पना एवं इसी विद्यालय की रसोइया राम सखी देवी के सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी को कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मियों द्वारा माला एवं अंग वस्त्रम भेंटकर उन्हें विदाई दी गयी. वहीं कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ब्रजनंदन यादव ने उनके कार्यकाल एवं कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कॉलेज ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी न्याय मिला है. विदित हो कि लगभग 33 वर्षों तक प्रो चौधरी ने कॉलेज में अपनी सेवा दी. उन्होंने बताया कि प्रो अशोक कुमार चौधरी 01-10-2018 से 31-01-2024 तक प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्य किया. वे मैथिली विषय के व्याख्याता थे. वे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पद पर 5 वर्ष 3 महीने तक अपना कार्यभार संभाला. उनके कार्यकाल के दौरान कॉलेज में काफी विकास के कार्य हुए. कॉलेज को निर्विवाद बनाने में उनकी अहम भूमिका रही. वहीं प्रो राजेश कुमार सैनी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि उनका कार्यकाल सदा अविस्मरणीय रहेगा. सरकार द्वारा वित्त सहित संस्थाओं की अपेक्षा के बावजूद उनका कार्यकाल कॉलेज के लिए स्वर्ण काल रहा. शालीन एवं मृदुभाषी प्रभारी प्राचार्य को लोगों ने भावभीनी विदाई दिया. प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहते हुए उन्होंने अनेक झंझावातों को झेला, लेकिन आक्रोश एवं क्रोध उनके चेहरे पर कभी हावी होने नहीं दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह एवं संचालन शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. मौके पर कॉलेज के प्रो नवीन भारती, प्रो शारदानंद झा, प्रो संजय कुमार, प्रो मुन्नी कुमारी, प्रो कविता कुमारी, प्रो संजीव कुमार, प्रो पंकज कुमार, प्रो कृष्ण कुमार चौधरी, प्रो मुकेश कुमार, प्रो सरोज प्रसाद सिंह, प्रो शमशाद खान, कॉलेज के प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी मृत्युंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, राजीव रमन झा, बैजनाथ पासवान, विश्वनाथ पासवान, अरविंद शर्मा, सरोज कुमार, मोहम्मद एहतेशाम आजाद समेत अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रखंड शिक्षक कुमारी कल्पना, रसोइया रामसखी देवी के सेवानिवृत्ति एवं प्रखंड शिक्षक श्याम नंदन शर्मा के विरमित होने के उपरांत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशा कलीम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीईओ दानी राय एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक रवीन्द्र कुमार ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षिका कुमारी कल्पना के 23 वर्षों के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की.