अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, सैकड़ों बाइक चालकों ने लिया भाग*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल खोदावन्दपुर के तत्वावधान में शोभायात्रा सागी जीरोमाइल हनुमान मंदिर के निकट से प्रारंभ की गयी, जो एस एच 55 होते हुए दौलतपुर, बाड़ा, मिर्जापुर, बरियारपुर पश्चिमी, तारा चौक से फफौत गांव स्थित शिव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया, उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ सिनरपुरा, चकयद्दू मालपुर, मटिहानी होते हुए प्रखंड मुख्यालय चौक से मेघौल धर्मगाछी चौक तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस शोभायात्रा में सैकड़ों बाइक चालक अपने अपने गाड़ी में भगवा झंडा लगाकर जय श्री राम के जयघोष का नारा लगाया. मिली जानकारी के अनुसार सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों में स्थापित शिव हनुमान मंदिर, ठाकुरबाड़ियों के अलावे लोगों ने अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाकर विशेष पूजा अर्चना किया.
वहीं दूसरी ओर युवा छठ पूजा समिति बाड़ा के सदस्यों द्वारा गाजेबाजे के साथ रामलला की भव्य झांकी निकाली गयी. श्री श्री 1008 मनोकामना हनुमान मंदिर बाड़ा में पूजा अर्चना के साथ ही झांकी निकाली गयी, जो मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध के रास्ते पेठिया गाछी पहुंची, उसके बाद शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए बाड़ा व्यापार मंडल चौक से पुनः मनोकामना हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस शोभायात्रा में पूर्व मुखिया टिंकू राय, सदस्य मदन सहनी, अवनीश कश्यप, गौरव कुमार सिंह समेत अनेक सनातन धर्म को मानने वाले शामिल थे. इस अवसर पर युवकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर व पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते दिखें.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अष्टयाम महायज्ञ का हुआ आयोजन-
मेघौल पेठिया के समीप शिव मंदिर परिसर में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप बूढ़ीगंडक नदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए पूजारी कारी दास व समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कलश शोभायात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो मंगलवार को कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.