खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिला पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सोमवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किये जाने को लेकर ग्राम सभा की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने की. इस मौके पर प्रभारी मुखिया ने बताया कि सबकी योजना सबकी विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के समयबद्ध अवधि में ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार किये जाने के लिए पंचायतवार एवं तिथिवार ग्राम सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव व चयनित फैसिलेटर को ग्राम सभा की बैठक में भाग लेकर जीपीडीपी से संबंधित सूचना पोर्टल या जीपीडीपी एप के माध्यम से फोटोग्राफ एवं संबंधित डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी मुखिया ने बैठक में 29 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जीपीडीपी तैयार कर उसे ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर वार्षिक योजना अपलोड किये जाने की बात कहीं. उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को अपने- अपने वार्ड क्षेत्र की ज्वलंत समस्या को ससमय उपलब्ध करवाये जाने की जानकारी दी. तथा आमजनों से आगामी 25 जनवरी को होनेवाले ग्राम सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, कार्यपालक सहायक रामपदारथ मांझी, उपसरपंच दिनेश कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य सुनील सहनी, संजीत कुमार, गोपाल गुप्ता, सुजीत कुमार, सुशीला देवी, समाजसेवी राजेश कुमार, नागेश्वर महतो, रामकुमार महतो, अभिषेक सौरभ उर्फ शंभू कुमार के अलावे सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद थे. बताते चले कि इससे पूर्व मेघौल, बाड़ा, फफौत समेत अन्य पंचायतों में भी संबंधित पंचायत के मुखिया क्रमशः पुरुषोत्तम सिंह, बेबी देवी, उषा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक संपन्न हो गया.