खोदावंदपुर/बेगूसराय। एम आर डी इण्टर कॉलेज मेघौल की वरीय शिक्षका प्रो कुमारी इंदु सिन्हा 31 जनवरी 2024 बुधवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण की. कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह एवं सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने अंग वस्त्रम से सम्मानित करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया. कॉलेज कर्मियों ने भी महाविद्यालय की नये प्रभारी प्राचार्य को फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि मैं पूर्व प्राचार्य के प्रचिन्हों पर चलते हुए कॉलेज के विकास के लिए समर्पण के साथ कार्य करूंगी तथा सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं कर्मियों से उन्होंने सहयोग की अपील की. मौके पर कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार, प्रो कृष्ण कुमार चौधरी, प्रो राजेश सैनी आलोक, प्रो मुन्नी कुमारी, प्रो संजीव कुमार, प्रो नवीन भारती, मो शमशाद खान, प्रो पंकज कुमार, प्रधान लिपिक राजेश कुमार समेत शिक्षक एवं अन्य शिक्षाकेत्तर कर्मी मौजूद थे.