खोदावंदपुर/बेगूसराय। राजकीयकृत श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर सहित लगभग एक लाख रूपये की सामग्री गायब कर दिया है. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने गेट का ताला काटकर लेब रुम में प्रवेश किया और डेल कंपनी का डेस्कटॉप, माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, बैट्री एवं इनवर्टर समेत अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया, जिसकी किमत लगभग एक लाख रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व माननीय उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग के निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ कि परिचारक से नाइट गार्ड की डयूटी नहीं ली जायेगी. इस बात की सूचना बच्चों व अभिभावकों को भी मिल गयी थी. इसी बीच शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी को किया गया, जिसमें बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीईओ के अलावे आस-पास के अभिभावक व ग्रामीण भी शामिल हुए थे. अधिकारियों द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों को यहां कम्प्यूटर से शिक्षा दिये जाने की जानकारी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मुझे आशंका है कि इस कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्वों के लोग भी शामिल हो गये और बीती रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने व विभागीय अधिकारियों को भी दे दिया गया है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 10/024 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.