खोदावंदपुर/बेगूसराय। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पद पर नौंवी बार शपथ लेने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.इसकी जानकारी देते हुए खोदावन्दपुर के प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पिछले 18 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब कभी बिहार के विकास में बाधा पहुंचाने का प्रयास होता है तो वे कठोर निर्णय लेने का काम किये हैं और बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर आगे बढ़ते रहे हैं. वहीं युवा प्रखंड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने से एक बार फिर राज्य में विकास के कार्य में तेजी आयेगी. बधाई देने वालों में जदयू नेता मोहम्मद अखलाक, सीताराम दास, विकास कुमार, राम विनोद महतो, मदन सहनी समेत एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हैं.