हथियार के बल पर रंगदारी मांगे जाने का मामला हुआ उजागर, घटना सागी पंचायत के नारायणपुर गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगे जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में पूरानी विवाद को लेकर एक महिला द्वारा अपने भाई को बुलाकर हथियार के बल पर अपने विरोधी पक्ष को धमकाने एवं उससे रंगदारी की मांग किए जाने की बात सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव के रामबाबू साह की पत्नी भवानी देवी द्वारा अपने भाई व समस्तीपुर जिला के विथान थाना क्षेत्र के सिहमा मोरकाही गांव निवासी सागर साह के पुत्र अनिल साह को बुलाकर अपने पड़ोसी महेन्द्र साह के पुत्र छोटे साह को हथियार का भय दिखाकर डराने एवं रंगदारी मांगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक का हथियार के साथ प्रदर्शन का फोटो भी मेरे वाट्सएप पर भेज दिया गया है, जिससे उसका पूरा परिवार दहशत में है.पीड़ित छोटू ने बताया कि आरोपी युवक व उसकी बहन द्वारा कभी भी मेरे एवं मेरे परिवार के साथ अप्रिय घटना घटाया जा सकता है.उन्होंने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है.