खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गयी, जिसमें छात्र छात्राओं ने आर्मी के जवान, आधुनिक मिसाइल, अग्नि, ब्रहमोस एवं पृथ्वी जैसे हथियारों से लैस होकर भारत सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया. इसके अलावे प्राचीन स्थल को दिखाते हुए कुछ छात्र छात्राएं इंडिया गेट, कुतुब मीनार जैसे अनेक ऐतिहासिक बिल्डिंग बनाकर प्रदर्शन किया. साथ ही राम मंदिर की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, जिसमें राम मंदिर व राम सीता की झांकी एवं 10 बच्चे बच्चियों के द्वारा राम भजन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र जो विद्यालय की घोष दल बैंड सटीक और एक से बढ़कर एक अत्यधिक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ धून से धून मिलकर के चल रहे थे. इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक राजाराम महतो के द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. उसके बाद घोष दल एवं तमाम झांकी के साथ रैली विद्यालय परिसर से चकवा, खोदावन्दपुर, मुसहरी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंची, उसके बाद मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए सीमान चौक, तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी से नन्दीवन, महुआ टोल से गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, ग्रामीण, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.
आर के पी बुद्धा एकेडमी में विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी व कम्प्यूटर क्लास का हुआ उद्घाटन-
महावीर एडुमेड ट्रस्ट द्वारा संचालित आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी व कम्प्यूटर क्लास का विधिवत उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह, अभिभावक रवीन्द्र कुमार व संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार ने बताया कि गत दस व ग्यारह जनवरी को विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में महावीर एडुमेड ट्रस्ट के न्यासी आनंद लाल महतो, विनिता सिंह, शैक्षणिक प्रमुख कुन्दन कुमार समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं, ग्रामीण व अभिभावक शामिल थे.
इसके अलावे सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी समेत अन्य विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं दूसरी ओर चलकी गांव के प्रतियोगी छात्र सरोज कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर खोदावंदपुर थाना व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में संबंधित अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया.साथ ही कहा कि पर्यावरण को साफ और स्वस्थ रखना है, जो अपने आने वाले पीढियों के लिए प्रेरणास्रोत होगा.