खोदावंदपुर में आन बान शान से फहराया तिरंगा, दी गयी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों पर आन बान शान से तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी.इस मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, बीआरसी में बीईओ दानी राय, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में बीडीओ नवनीत नमन, एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के प्रबंध समिति/शासी निकाय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह, राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी में प्रभारी प्रधानाध्यापक केशरी कुमार साहू, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक इंजी. एस के सिंह, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह,आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया में निदेशक मिथिलेश चन्द्र झा, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में निदेशक ताज उद्दीन सिद्धकी, एम एम आर एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसी के निदेशक मोहम्मद नाज हसन, एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल में निदेशक जयवर्धन वत्स, मेघौल पंचायत भवन परिसर में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, बाड़ा पंचायत भवन परिसर में मुखिया बेबी देवी, फफौत पंचायत भवन परिसर में मुखिया उषा देवी के अलावे विभिन्न संस्थानों व कार्यालयों में संबंधित प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.भीषण ठंड व शीतलहर के बावजूद भी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आमजनों में काफी उत्साह देखा गया.