खोदावन्दपुर/बेगूसराय। परियोजना बालिका प्लस टू व श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मिलने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम रमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीओ नवनीत नमन ने वहां उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलायी जा रही महत्त्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों को बालिका आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, खेल योजना एवं सिविल सेवा अभ्यर्थियों की प्रोत्साहन योजना से लेकर जिले में अवस्थित पॉलीटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के साथ- साथ इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के निर्माण संबंधी विशेष जानकारी दी.
इससे पहले बीईओ दानी राय ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. उन्होंने सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बालक योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना आदि की विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम को सीओ अमरनाथ चौधरी एवं बीपीआरओ अलका कुमारी ने भी संबोधित किया. छात्रा साक्षी एवं नेहा के गीतों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.
धन्यवाद ज्ञापन श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय के प्रभारी एचएम मधुसूदन पासवान द्वारा किया गया.
मौके पर वरीय शिक्षक न्यूटन प्रसाद वर्मा, शिक्षक कृष्ण मोहन झा, डॉ प्रेमा कुमारी, राजीव नंदन कुमार, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, श्वेत निशा, मृत्युंजय कुमार, ज्योति कुमारी, शीला कुमारी, मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत कई ग्रामीण एवं अभिभावक मौजूद थे.