खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चाहरदीवारी निर्माण पूर्ण कराने का दिया निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधूरे चाहरदीवारी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. बेगूसराय सिविल सर्जन ने इस आशय का पत्र सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखा है. पत्र में बताया गया है कि विगत 16 नवम्बर को जन संवाद कार्यक्रम के सिलसिले में खोदावंदपुर आए डीएम रौशन कुशवाहा ने खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने इस अस्पताल के अधूरे चाहरदीवारी निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा पूर्ण करने से रोक दिए जाने की जानकारी डीएम को दिया था. डीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल के अधूरे चाहरदीवारी को पूरा कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया था. डीएम के उक्त आदेश के आलोक में सिविल सर्जन ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ऐसा निर्देश दिया है.