खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा एवं पंचायत भवन बाड़ा परिसर में मंगलवार को निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में पहुंचे 65 रोगियों के आंख में मोतियाबिंद की जांच की गयी.कुल 42 रोगियों के आंखों में मोतियाबिंद चिन्हित किया गया, जिसका ऑपरेशन आगामी 4 फरवरी को किया जायेगा. यह जानकारी अखण्ड ज्योति अस्पताल दलसिंहसराय के चिकित्सक डॉ मुरारी ने दी है.