खोदावन्दपुर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाए जाने की मांग पंचायत समिति के कई सदस्यों ने की है. प्रखंड प्रमुख को लिखे आवेदन पत्र में खोदावंदपुर पंचायत समिति के सदस्यों किरण देवी, नीतू देवी, कुमारी मेनका, सहाना खातून एवं विनोद सहनी ने प्रखंड प्रमुख संजू देवी पर पंचायत समिति की बैठक समय पर नहीं बुलाने, पंचायत समिति सदस्यों को सम्मान नहीं देने, योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. पंचायत समिति के इन सदस्यों ने उप प्रमुख नरेश पासवान के विरुद्ध भी ऐसा ही आरोप लगाया है. पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने की मांग से संबंधित पत्र बीडीओ नवनीत नमन को सौंपा गया है.