खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत 25 जनवरी की देर शाम बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चचेरे साला बहनोई की दर्दनाक मौत हो गयी. इस मामले में मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड एक निवासी स्वर्गीय सियाराम महतो के 55 वर्षीय पुत्र नरेश महतो ने खोदावंदपुर थाने में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 11/024 दर्ज करवायी है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि गत 25 जनवरी की देर शाम मिर्जापुर चौक के निकट मेरा 18 वर्षीय इकलौता पुत्र रविरंजन कुमार एवं मेरे बड़े भाई गांगो महतो का दामाद समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत काले नरपतनगर गांव के वार्ड 11 निवासी राम सागर महतो के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बिदुलिया से एक ही ग्लैमर बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां अमारी जा रहा था, तभी घटनास्थल के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक बीआर53जी 9244 ने ग्लैमर बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने गंभीर रुप से जख्मी बाइक सवार रविरंजन कुमार व चंदन कुमार की मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, सअनि मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृत दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.मृत युवक के परिजनों ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने के कारण यह घटना हुई है.
वहीं बिदुलिया गांव के मृतक रविरंजन कुमार की मां अरहुला देवी व उसके गर्भवती पत्नी विनिता कुमारी का रो रोकर बुराहाल है. काले नरपतनगर गांव के मृतक चंदन की दो पुत्र हैं, जिनमें 4 वर्षीय सत्यम कुमार व 2 वर्षीय शिवम कुमार शामिल है. अपने जवान पति के मौत से उसकी पत्नी रेखा कुमार दहाड़ मारकर रो रही थी. इस घटना से मृत युवक के पैतृक गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.