आग लगने से झोपड़ी घर जलकर हुई राख, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस की*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस में सोमवार की बीती रात आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.इस घटना में बरियारपुर पश्चिमी गांव के स्वर्गीय विजय महतो की पत्नी पूनम देवी का घर जलकर स्वाहा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में कपड़ा, पशुचारा,  जलावन समेत हजारों रुपये मूल्य की समाग्री जल गयी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन को भी दे दिये जाने की बात कहीं.