सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम *घटना एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड दो निवासी नरेश महतो के 25 वर्षीय इकलौता पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ रवीण एवं उसके रिश्तेदार समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के कालेचनरपुर निवासी सागर महतो के 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और गंभीर रुप से जख्मी दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, सअनि मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवाकर यातायात शुरू करवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविरंजन की चचेरी बहन की शादी दो दिन पूर्व हुई थी. इसी रिशतेदार के यहां दोनों साला बहनोई बाइक से रोसड़ा की ओर जा रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप बेगूसराय की ओर जा रहे ट्रक में बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिससे चंदन की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि रवीण को इलाज में सीएचसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. दोनों चचेरे साले बहनोई की मौत से सीएचसी परिसर में परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया. रविरंजन की मौत से उसकी मां अरहुला देवी, बहन खुशबू कुमार दहाड़ मारकर रो रही थी. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.