आगामी 22 जनवरी को क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर
शुक्रवार, जनवरी 19, 2024
खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम जानकी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
उस दिन थाना क्षेत्र के फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, सिरसी, तेतराही, खोदावंदपुर, नुरुल्लाहपुर, बाड़ा, सागी समेत अन्य गांवों के मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. आरएसएस एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उस दिन जुलूस व शोभायात्रा के आहूत कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. जुलूस व शोभायात्रा पर भी प्रशासन की खास नजर रहेगी. इस मौके पर उपद्रवी तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी.