बेगूसराय। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक मध्यमा परीक्षा 2024 का फार्म भरने की तिथि को बोर्ड ने एक बार पुनः बढ़ा दी है. अब छात्र- छात्राएं आगामी 30 जनवरी तक अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं. बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम की तिथि भी निर्धारित कर दी है, जिसमें 28 फरवरी से आगामी 2 मार्च तक परीक्षा आयोजित किये जायेगें. इसकी जानकारी गोपी कृष्ण सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय बागवाड़ा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी ने दी है. उन्होंने बताया है कि जो छात्र- छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गये हैं, वैसे छात्र- छात्राएं आगामी 30 जनवरी तक अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं.