खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को सीपीआईएम अंचल शाखा खोदावन्दपुर की बैठक दौलतपुर में आयोजित की गयी. बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक राम विलास सिंह, सीपीआईएम नेता मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, नेतराम यादव, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद इस्माइल, सुनीता देवी, अनिता देवी, राजकुमारी देवी, समेत अन्य ने चेतावनी दिया है कि यदि सरकार दौलतपुर कोठी की जमीन पर भूमिहीन व गरीब परिवारों को नहीं बसायेगी तो उनकी पार्टी इन गरीबों व भूमिहीनों को बसाने का काम करेगी.