खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की शाम फफौत गांव में आग लगने से एक टाट फुस का घर जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में फफौत पंचायत के वार्ड एक निवासी मोहम्मद करमान के पुत्र मोहम्मद नसीर का झोपड़ीनुमा घर जल गयी. परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दी गयी और थाने से दमकल गाड़ी भी आयी और आग को पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया. इसकी जानकारी राजद नेता मोहम्मद इस्तियाक आलम ने दी.