Khodawandpur:- नील गाय के झुंडों ने बर्बाद कर दिया गरीब किसान की लहलहाती सरसों की फसल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नीलगाय के आतंक से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. बीती रात्रि सागी गांव निवासी व गरीब किसान मोहम्मद याकूब के 10 कट्ठे में लगी लहलहाती सरसों की फसल को नीलगायों की झुंड ने बर्बाद कर दिया है. इस घटना से गरीब किसान के परिजनों में मायूसी छायी हुई है. पीड़ित किसान ने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार को भी दे दिया गया है.