Khodawandpur सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें पिछली बैठक की समीक्षा एवं वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्याओं के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर सीएचसी परिसर में कई वर्षों से लंबित चाहरदीवारी निर्माण के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया, ताकि जल्द से जल्द चाहरदीवारी निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि फफौत पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध है, जिसके एनओसी के लिए विभाग से पत्राचार करना है. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, सदस्य अनिला देवी, सच्चिदानंद मिश्रा, अनिता कुमारी, बीसीएम वकील मोची समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर सीएचसी परिसर में परिवार नियोजन दिवस एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें 85 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा जांच के उपरांत आवश्यक दवा भी उपलब्ध करवायी गयी. मौके पर जीएनएम, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.