Khodawandpur ग्राम कचहरी के पंच पद पर मंजू का निर्विरोध निर्वाचन तय

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पंचायत उप चुनाव में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र से ग्राम कचहरी के पंच पद के मात्र एक रिक्त पद के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है, जो मेघौल पंचायत का वार्ड छः है. ग्राम कचहरी मेघौल वार्ड छः पंच पद के लिए इंद्रभूषण मिश्र की पत्नी मंजू कुमारी ने नामांकन करायी है. इस प्रकार इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दी है.