खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी रामरक्षी दास का 64 वर्षीया पत्नी व सीपीआईएम नेत्री सुगिया देवी का असामायिक निधन सोमवार की देर शाम हो गया. उनकी निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक व पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी.मिली जानकारी के अनुसार सीपीआईएम नेत्री सुगिया देवी काफी लंबे वर्षों से पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थी. उनके निधन पर पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव, पार्टी नेता मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद इसमाइल, मदन कुमार, मोहम्मद रुस्तम, विशेश्वर दास, संजीत दास, नेत्री नीलम देवी, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, अनिता देवी समेत अनेक लोग सीपीआईएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. मंगलवार की सुबह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय नेत्री के पार्थिव शरीर पर लाल झंडा लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी. तथा उनके शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा गांव स्थित समशान घाट में कर दिया गया.