खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी 65 वर्षीय छोटे लाल महतो की शव दौलतपुर जिलात बहियार स्थित एक गन्ने की खेत से लावारिस हालत में मिलने का मामला प्रकाश में आया है.
*मृतक छोटेलाल महतो का फाइल फोटो*
मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल महतो विगत 15 दिसंबर की सुबह में शौच के लिए घर से निकले थे, जो लौटकर वापस अपने घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने इनकी काफी खोजबीन की, परन्तु कुछ अता पता नहीं चला सका. 17 दिसंबर की सुबह में इनकी शव दौलतपुर जिलात बहियार स्थित एक गन्ने के खेत में लावारिस हालत में देखी गयी. इनकी संदिग्ध मौत होने की चर्चा का बाजार गर्म है. पारिवारिक कलह से तंग आकर कीट नाशक दवा खाकर छोटे लाल महतो के आत्महत्या कर लेने की बात लोग दबी जुवान से बता रहे हैं. मृतक वृद्ध के दो पुत्र सुरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो व एक पुत्री ललिता देवी है, जो सभी शादीशुदा व बाल बच्चेदार हैं. उनके मौत से उनकी पत्नी उरवा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक के शव का बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा गांव स्थित समशान घाट में दाह संस्कार कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल महतो विगत 15 दिसंबर की सुबह में शौच के लिए घर से निकले थे, जो लौटकर वापस अपने घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने इनकी काफी खोजबीन की, परन्तु कुछ अता पता नहीं चला सका. 17 दिसंबर की सुबह में इनकी शव दौलतपुर जिलात बहियार स्थित एक गन्ने के खेत में लावारिस हालत में देखी गयी. इनकी संदिग्ध मौत होने की चर्चा का बाजार गर्म है. पारिवारिक कलह से तंग आकर कीट नाशक दवा खाकर छोटे लाल महतो के आत्महत्या कर लेने की बात लोग दबी जुवान से बता रहे हैं. मृतक वृद्ध के दो पुत्र सुरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो व एक पुत्री ललिता देवी है, जो सभी शादीशुदा व बाल बच्चेदार हैं. उनके मौत से उनकी पत्नी उरवा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक के शव का बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा गांव स्थित समशान घाट में दाह संस्कार कर दिया गया.