खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने डयूटी से गायब रहने वाले डॉ बरकतुल्लाह से खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. कारण पृच्छा नोटिस जारी करते हुए बताया गया है कि विगत 17 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक डॉ बरकतुल्लाह अपनी डयूटी से गायब हो गए थे, जिसके कारण रोगियों को इलाज में परेशानी हुई थी.