खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने वर्षो से फरार चल रही लाल वारंटी महिला अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी इंदल दास की पत्नी रुणा देवी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में हुए मारपीट की घटना में इस महिला अभियुक्त की तलाश थी, यह महिला अभियुक्त पिछले नौ वर्षों से फरार कर रही थी. जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.