बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद को सम्मानित किया जाएगा. अंतराष्ट्रीय समरसता मंच, जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेटेंशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 'जी-22 समरसता अवार्ड प्रतिभा- 2023 से कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद एवं सहायक प्रोफेसर ओम प्रिय को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें नेपाल के उप राष्टपति व न्यायामूर्ति परमानन्द झा एवं पूर्व न्यायाधीश नेपाल द्वारा दिया जाएगा. इस अवसर पर डॉ आजाद भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति 'संबंध विषय पर अपना व्यख्यान भी देंगे. यह समारोह 28 दिसंबर 23 से 31 दिसंबर 23 तक राशियान कल्चर सेंटर सभागार, कमलपोखरी, काठमांडू में आयोजित किया जाएगा. डॉ आजाद को उक्त सम्मान दिए जाने की घोषणा से संस्कृत जगत के विद्वानों एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में काफी हर्ष व्याप्त है.
वहीं दूसरी ओर श्री फेकू महतो संस्कृत महा-विद्यालय छपकी, रजौड़ा के प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर महतो को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है.