Khodawandpur कार की ठोकर से बाइक सवार जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, दूसरा जख्मी* *घटना बूढ़ीगंडक नदी के थतिया ढ़ाला के समीप की* *गुस्साए लोगों ने एस एच 55 को बाड़ा व्यापार मंडल चौक के समीप किया जाम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी के बांध पर बने पक्की सड़क पर सोमवार की शाम थतिया ढ़ाला के समीप कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत स्थित वार्ड सात निवासी स्वर्गीय पवन महतो के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. जबकि जख्मी युवक बाड़ा पंचायत के वार्ड चार निवासी स्वर्गीय कैलाश सहनी के पुत्र शंकर सहनी है. घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसंजय यादव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अमन अपने दोस्त के साथ रोसड़ा बाजार जा रहा था, तभी घटनास्थल के समीप कार व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखकर दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. उसके परिजनों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर इलाज में नहीं ले जाकर बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाने जा रहे थे, तभी बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही अमन ने अपना दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है. अमन की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं दूसरी ओर परिजनों ने जख्मी युवक के रास्ते में ही मौत हो जाने के बाद शव को पुनः अपने घर ले आया और शव को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा व्यापार मंडल चौक के समीप रखकर सड़क जामकर यातायात को बाधित कर दिया. जामस्थल के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतारें लगी गयी. जाम की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, गोपाल पासवान समेत अन्य ने पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे, गुस्साए लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे दिलवाने की मांग पर अड़े हुए थे. थानाध्यक्ष ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.