Khodawandpur बेलगाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेलगाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवकों की पहचान गोपालपुर पंचायत के वार्ड एक निवासी सोनेलाल दास के पुत्र लालो दास एवं अमरजीत दास के रूप में की गई. इन दोनों जख्मी युवकों का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है.यह सड़क दुर्घटना शुक्रवार की देर रात्रि बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर आकोपुर गांव के समीप हुई. जानकार लोगों ने बताया कि लालो एवं अमरजीत दोनों आपस मे सहोदर भाई हैं, जो  किसी काम से अपनी बाइक से अपने घर से आकोपुर गांव की तरफ जा रहे थे. घटनास्थल के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही बेलगाम अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे दोनों भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक मौके से गाड़ी समेत भागने में सफल रहा.